सल्लू बोले, यहां सबकुछ ऐसे ही चलेगा, देखना है तो देखो..नहीं तो चैनल बदलो!

कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 7 चर्चा में बना हुआ है। शो के होस्ट सलमान खान को बहुत से विवादों में शामिल किया जा रहा है। सोशल साइट्स पर उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं। सभी लोग सलमान पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर सभी ने ‘अनफेयर सलमान खान’ लिखा है। सलमान यह सब देख चुके हैं।
इस बारे में सलमान ने कहा कि अगर जिन लोगों को बिग बॉस अच्छा नहीं लग रहा है तो वे लोग इसे न देखें। बस, यही एक सिंपल सोल्युशन है। सलमान ने कहा कि दर्शक यह शो देखकर अपना कीमती समय बर्बाद न करें और जो देखना चाहते हैं वे देखें और एन्जॉय करें।

Comments

Popular posts from this blog

Dengue fever is contagious