Posts
Showing posts from 2015
वास्तव में धर्म क्या है
- Get link
- X
- Other Apps
आज कल हम सब धर्म के बारे में सुन रहे देख रहे हैं लोगों को मानसिक तनाओ हो रहा है धर्म को लेकर धर्म के ढेकेदार काफी बोल रहे वो जरा ये बताएं की वास्तव में धर्म क्या है इसकी परिभाषा क्या है धर्म का वास्तविक अर्थ कर्त्तव्य है कर्तव्य धर्म का ही पूरक है आइए जाने कैसे धर्म को कर्त्तव्य और कर्त्तव्य को धर्म का पूरक तो भगवान श्री कृष्णा ने कहा है उन्होंने अर्जुन को बोला था की है अर्जुन धनुष उठा और युद्ध कर वीरों का धर्म है युद्ध भूमि में योद्धा को युद्ध करना ही उसका कर्त्तव्य है जो अपने कर्त्तव्य को पूरा नहीं करते वो अपना धर्म भी नहीं निभाते भगवन ने कहा है की हर इंसान का देश काल और परिस्थिति के अनुसार अपना अपना धर्म होता है इसका मतलब यह है की हर इंसान को कर्म करते हुए अपना कर्त्तव्य पूरा करते हुए धर्म का पालन करना होता है धर्म का मतलब हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई नहीं होता धर्म का वास्तविक अर्थ कर्म अनुसार अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए धर्म का पालन करना धर्म पालन का सबसे बड़ा उदाहरण माँ है क्योंकि माँ को कितनी तकलीफ होती है फिर भी वो शिशु को गर्भ में पालती है शिशु